According to The Telegraph, a source said: "Virat Kohli had been adamant that Kumble couldn't continue as the head coach and that the Board needed to look for a replacement. That, it seems, was communicated to the Committee of Administrators' chief Vinod Rai, besides top officials of the Board and, of course, the CAC. Had the Board gone ahead and implemented Sachin, Sourav and Laxman's recommendation, then Kohli would almost surely have resigned.
विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस खबर आ रही है कि यदि अनिल कुंबले कोच पद से इस्तीफा नहीं देते, तो विराट कोहली कप्तानी छोड़ देते। कुंबले और कोहली के बीच का विवाद दिनोंदिन खींचतान की चादर ओढ़ते हुए मामले में गर्मी बढ़ा दी है। एक साल में टीम की लगातार सफलता के बावजूद कुंबले ने मतभेदों के चलते कोच पद से इस्तीफा दे दिया।